तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि/सोनभद्र)
दुद्धी/सोनभद्र| विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरुखाड़ में दो भाई नहाते समय बंधी में डूब गए, जब काफी देर बाद घर नहीं पहुँचे तो परिजन काफी खोजबीन करने लगें।कि इतने में किसी ने सूचना दी कि दोनों बालक बंधी में नहा रहें थे।इतने में परिजन बंधी में पहुँचकर खोजबीन करने लगे।काफी मसक्कत के बाद दोनों बालको को बंधी से निकाला गया।दोनों बालकों को अचेतावस्था में सीएचसी दुद्धी भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभय 6 वर्ष व विपिन बिहारी उम्र 8 वर्ष दोनों पुत्र मानव प्रसाद अपने घर के पास आज दोपहर 1 बजे बंधी में नहाने गए थे कि नहाते नहाते गहरे पानी में डूब गए।