तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमलेश पाण्डेय (कर्मा/सोनभद्र)
सोनभद्र- साइबरसेल सेल शाखा में नियुक्त का अजय कुमार सिंह यादव (पी एन ओ नंबर 0 526 90 352) पुत्र श्री दीनानाथ सिंह यादव निवासी ग्राम सिरपुर थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर दिनांक 1 अगस्त 2020 को सुबह लगभग 7:00 बजे दवा लेकर वाराणसी से सोनभद्र की तरफ आ रहे थे जनपद मिर्जापुर क्षेत्र अंतर्गत अदलहाट टोल टैक्स के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक UP 65GT3291 उनकी कार यूपी 67 J76 75 से टक्कर हो गई जिसमें वह घायल हो गए सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अदलहाट द्वारा मौके पर पहुंचकर उन्हें इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकों द्वारा उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था दिनांक 2 अगस्त 2020 को सांस लेने की समस्या होने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती करते हुए डायलिसिस दी जा रही थी तथा उनका करोना टेस्ट पॉजीटिव पाया गया था दिनांक 2 अगस्त को रात्रि लगभग 23: 40 बजे परिजनों द्वारा प्रभारी साइबर सेल को सूचना दी गई कि सिपाही उपरोक्त की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है