तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि / सोनभद्र)
(दुद्धी /सोनभद्र )के विकासखंड दुद्धी अंतर्गत विंढमगंज सोनभद्र के मेदनीखाड़ ग्राम पंचायत में माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाई स्कूल के लिए निर्माणाधीन भवन निर्माण में 18 साल से कम उम्र के बच्चों से खुलेआम कार्यदाई संस्था के द्वारा काम लिया जा रहा जहां पर भारत मे बाल शोषण अपराध कानून देश में लागू है वहां ओने पौने दाम पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब आश्रितों से हाड तोड़ मेहनत करा कर उनका बचपन का भविष्य चौपट किया जा रहा , गैर जिम्मेदार ग्राम प्रधान ,खंड विकास अधिकारी ऐसे लोगों के गांव में मौजूदगी के बावजूद बाल अधिकार कानून का उल्लंघन को खुला अंजाम दिया जा रहा जिसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही की मांग स्थानीय लोगों ने की है , अबोध महिलाओं एवं बच्चों से कार्य कराए जाने को लेकर लोगों ने गहरी नाराजगी व्यक्त कर त्वरित कार्यवाही की मांग की।