सोनभद्र- भक्तों ने धूमधाम से मनाए गुरुपूर्णिमा  किया पुष्पांजलि अर्पण.

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
संवाददाता- कमलेश पाण्डेय, करमा सोनभद्र
(उत्तर प्रदेश)8382048247



 सोनभद्र- आज आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि है जैसा कि सभी लोग जानते हैं आज के दिन गुरु पूर्णिमा का  उत्सव मनाया जाता है ,  और इस  पावन अवसर पर देश के सामने एक विकट स्थिति पैदा हुई है जिसे हम कोरोना के नाम से जानते हैं , यह कोरोना नाम की महामारी पूरे विश्व को परेशान करके रखी हुई है , ऐसी अवस्था में हर कार्य बाधित हो चुका है कोई कहीं जा नहीं सकता कोई कुछ कर नहीं सकता , हर व्यक्ति अपने आपको बंधन में महसूस कर रहा है , फिर भी इस बंधन में होते हुए भी हर व्यक्ति अपने परिवार के साथ खुलकर आनंद ले रहा है , इंज्वॉय कर रहा है । चाहे कोई त्यौहार हो, कोई उत्सव हो , या कोई भी माहौल हो यहां हर व्यक्ति आनंद में डूबा हुआ है ।

ऐसे में बात करें गुरु पूर्णिमा की तो आज गुरु पूर्णिमा का महान पर्व है , ऐसे में भक्तगण कोरोना वायरस के कारण कहीं जा नहीं सकते अतः अपने अपने घरों में ही भक्तों ने गुरु की प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि अर्पण किया , मंत्र उच्चारण हुए , गुरु पूजन का उत्सव मनाया गया । भक्तों ने अपने अपने गुरु का पूजन किया और अपने अपने गुरु को परमात्मा स्वरूप मानकर इस महामारी से देश को मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना भी की । 

यही हाल गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रावर्ट्रसगंज के परसाैना - केकराही गांव में देखने को मिला जब कोई अपने घर से कहीं बाहर नहीं जा सकता , गुरुकुल भी नहीं जा सकता  ऐसी स्थिति में यहां लोगों ने अपने गुरु की प्रतिमा के ऊपर ही पुष्पांजलि , धूप , दीप इत्यादि के द्वारा गुरु पूजन किया और दूरसंचार के माध्यम से ही गुरु का आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।गया

I BUILT MY SITE FOR FREE USING