सोनभद्र- भाजपा कार्यकर्तावो ने उत्तर प्रदेश सुशासन के तीन वर्ष पूरे होने पे भाजपा के उपलब्धियो को बताया, डोर टू डोर जाकर लोगो को सरकार की उपलब्धियां बताई गई और सब की समस्याएं सुनी गई

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता- कमलेश पाण्डेय, कर्मा सोनभद्र

8382048247


उत्तर प्रदेश सुशासन के तीन वर्ष पूरे होने पे भाजपा के उपलब्धियो को बताया गया  स्थानीय क्षेत्र के करमा मण्डल सेक्टर नये भारत का नया उत्तर प्रदेश सुशासन के तीन वर्ष पूरे होने पे भाजपा के उपलब्धियो को बताया गया बूथ अध्यक्ष  चक्रवर्ती नाथ त्रिपाठी  ने आज शुक्रवार को नये भारत का नया उत्तर प्रदेश के सुशासन के तीन वर्ष  पूर्ण  होने पर भाजपा के उपलब्धि को लोगों से बताते हुए बूथ भरूहा  टोर टू डोर पर।

सी,एन, त्रिपाठी ने लोगों को बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हर परिवार को गैसों का काम निःशुल्क किया,स्वच्छता के दृष्टिकोण से घरेलु निजी शौचालय निर्माण कार्य किया गया, मुख्यमंत्री सामुहिक बिबाह योजना के अंतर्गत सभी समुदायों के निर्धन  परिवार के कन्याओं की शादी कराया,नागरिक संसोधन अधिनियम(सी ए ए)लागू कर अल्पसंख्यक समुदाय को लाभान्वित किया।किसानों का गेंहू निर्धारित मूल्य रुपये 1735 से बढ़ाकर रुपये 1840 प्रतिकुन्तल किया,धान का बृद्धि कर क्रमशः रुपये 1815 से 1835 रुपये प्रति कुन्तल किया,और सरकार ने सड़क, शिक्षा, सुरक्षा व्यवस्था पर भी सराहनीय प्रयास किया है। सीता ने बताया बर्तमान में भयानक बीमारी कॅरोना  अपना  पाव पसार लिया है।इससे बचने के लिए सरकार अनेकों काम कर रही है, प्रधनों को इससे बचने के लिए धन उपलब्ध कराया है। एक सवाल के जबाब में चक्रवर्ती नाथ त्रिपाठी ने बताया कि मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करें,।हाथ रुमाल का प्रयोग न करें।इसके बदले टिश्यू पेपर साथ रखें और जब जरूरी हो इस्तेमाल करें।समाजिक दूरी अतिआवश्यक है।बाल कटिंग हेतु सैलूनों पर भूल कर न जायें।बेल्ट, कलाई घड़ी,व अंगूठी न पहनें।किसी से हाथ न मिलाए।बाहर से आने के बाद हाथ पैरों को धोकर ही प्रवेश करें। लोगों के कहा कि अभी तक हम लोगों को  मास्क मिला,न सेनेटाइजर मिला।इसपर पूर्व मण्डल अध्यक्ष हिंदुहारी राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रयास करके एक दो दिनों में बटवा दूँगा।अन्त में सबका साथ सबका विकास सबका बिश्वास कहते हुए अगले गाँव चले गए।साथ में  भी थे।सेक्टर सयोंजक अनिल तिवारी, सीता राम यादव,

I BUILT MY SITE FOR FREE USING