सोनभद्र - भाजपा द्वारा कर्मा मंडल अध्यक्ष द्वारा वर्चुअल मीटिंग की सूचना

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवादाता कमलेश पाण्डेय जनपद सोनभद्र

8382048247




अति महत्वपूर्ण सूचना    

भाजपा कार्यकर्ता आप सभी करमा के पदाधिकारी मंडल प्रभारी सेक्टर प्रभारी व सेक्टर संयोजक आईटी सेल के मंडल संयोजक जन आप लोगों को सूचित किया जाता है मंडल की मासिक बैठक कल दिनांक 20/ 07/ 2020 को सुबह 10:00 बजे जूम एप के माध्यम से जैसे कि पिछली बार किया गया उसी तरह से होनी तय है। अतः आप सभी मंडल प्रभारी  मंडल पदाधिकारी सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी आईटी सेल के मंडल संयोजक जनों से विनम्र आग्रह है की आप लोग जिनके मोबाइल में जूम एप डाउनलोड नहीं है आज ही कर ले लिंक थोड़ी देर में ग्रुप के माध्यम से भेज दिया जाएगा और कल नियत समय सुबह 10:00 बजे से 15 मिनट पूर्व आप लोग बैठक में भाग लेने के लिए सुव्यवस्थित तरीके से बैठ जाएंगे और बैठक में भाग लेंगे। 

I BUILT MY SITE FOR FREE USING