सोनभद्र- मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा संदिग्ध परिस्थिति में मकान मालिक व किरायेदार को गरफ्तार किया

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, (कर्मा / सोनभद्र)

8382048247



राबर्ट्सगंज नगर में स्थित अकड़हवा पोखरा के पास गुरुवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर मकान मालिक व किरायेदार परिवार को हिरासत में ले लिया। कोतवाली में घंटों पूछताछ के बाद मध्य प्रदेश पुलिस मकान मालिक व किरायेदार परिवार को साथ ले गई। अकड़हवा पोखरा के पास संतोष सोनी के मकान में करीब दो वर्ष से मध्य प्रदेश राज्य निवासी नागेंद्र वैसवार रहता था। मध्य प्रदेश व राबर्ट्सगंज पुलिस ने गुरुवार की तड़के छापेमारी कर संतोष सोनी के अलावा नागेंद्र , उसकी पत्नी व बच्चे को हिरासत में ले लिया तथा सभी को राबर्ट्सगंज कोतवाली लाया गया वहां घंटों पूछताछ के बाद मध्य प्रदेश पुलिस नागेंद्र व उसकी पत्नी - बच्चे को साथ ले गई जबकि, संतोष सोनी को कोतवाली में ही बैठाए रखा। सदर कोतवाली पुलिस की सहयोग से हुई छामेमारी से मोहल्ले में अफरातफरी मची हुई है। मध्य प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी देने से इन्कार कर दिया, स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले की जानकारी होने से इन्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि नागेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने सहयोग मांगा था। लेकिन सूत्रों का कहना है कि नागेंद्र की एक हत्या के मामले में पुलिस को तलाश थी।


तेजस्वी न्यूज़ सवादाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश

      8382048247

I BUILT MY SITE FOR FREE USING