तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- रवि सिंह / आशीष मिश्रा, सोनभद्र
अनपरा-सोनभद्र।अनपरा में महिलाओं ने एक महिला के कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली,जिलाधिकारी सोनभद्र तथा थानाध्यक्ष अनपरा को लिखित शिकायत देकर उक्त महिला के उपर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र के माध्यम से महिलाओं ने बताया कि गरबंधा रेनुसागर की निवासी एक महिला का चरित्र एवं व्यवहार बहुत ही बुरा है।यह गांव की छोटी-छोटी बातों को बड़ा बनाकर ,यहां के लड़के लड़कियों को फंसाकर उनसे मोटे रकम वसूल करती है और जब भी इस महिला को समझाया जाता है अभ्रद गाली गलौज तथा लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो जाती है तथा थाना चौकी करने की बात करते हुए धमकी देती है कि मैं महिला संगठन की कार्यकर्ता हूं और मेरी पकड़ भाजपा के कई बड़े नेताओं से है तुम सब को देख लुंगी।शिकायतकर्ता महिलाओं ने उच्चाधिकारियों से इस मामले जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।