सोनभद्र- महिला शिक्षिका समेत मिले 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज, आंकड़ा 100 के पार।


ब्रेकिंग न्यूज सोनभद्र।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि / सोनभद्र)



- महिला शिक्षिका समेत मिले 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज, आंकड़ा 100 के पार।


★ आज जिले में कोरोना का सामने आया डरावना आंकड़ा


★ सुबह 12 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद फिर दोपहर बाद आयी रिपोर्ट में 6 और व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि


★ स्वास्थ्य विभाग आंकड़े को लेकर हैरान व परेशान


★ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 के पार


★ पुलिस लाइन चुर्क के महिला बैरक में तैनात महिला पुलिसकर्मी मिली कोरोना संक्रमित


★ गत 7 जुलाई को कानपुर से लौटी थी सोनभद्र


★ रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के गौरीशंकर निवासी खनन विभाग का कर्मचारी भी निकला कोरोना पॉजिटिव


★ पानी टंकी के सामने सरसई रोड घोरावल निवासी प्राथमिक विद्यालय लीलवाही में तैनात महिला शिक्षका, उनके पति व उनकी 11 माह की पुत्री मिली कोरोना पॉजिटिव


★ नगर पंचायत घोरावल के वार्ड नं01 हरिजन बस्ती निवासी 08 माह का मासूम मिला कोरोना संक्रमित


★ सभी संक्रमित लोगों को एल-1 अस्पताल में भेजने की चल रही तैयारी


★ सभी एरिया को किया जाएगा सील


– सीएमओ डॉ0एस0के0उपाध्याय ने जारी किया कोरोना बुलेटिन

I BUILT MY SITE FOR FREE USING