सोनभद्र में आज फिर मिले 26 कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र




★ कोरोना को लेकर सोनभद्र की स्थिति दिन प्रतिदिन होती जा रही है खराब


★ हर दिन मिल रहे कोरोना पॉजिटिव आँकड़े से प्रशासन हैरान


★ जिले में फिर से कोरोना का हुआ विस्फोट


★ एक दिन में मिलने वाला दूसरा सबसे बड़ा आँकड़ा




★ जिले में आज मिले 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज


★ गुरुवार को जिले में मिले थे सबसे ज्यादा 52 कोरोना पॉजिटिव मरीज


★ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आँकड़ा पहुँचा 200 के पार


★ कुल कोरोना संक्रमित हुए 228




★ पिपरी थाने से 19 पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित


★ पुलिस लाइन चुर्क से 4 पुलिसकर्मी मिले कोरोना संक्रमित


★ रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती में पाँच तो वहीं उरमौरा में पाँच व्यक्ति मिले कोरोना पॉजिटिव


बेकिंग तेजस्वी न्यूज़  संवाददाता कमलेश पांडे जनपद सोनभद्र


★ पन्नुगंज थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति रैंडम जाँच में मिले कोरोना संक्रमित


★ खैराही निवासी एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित


★ सीएमओ डॉ0 एस0के0उपाध्याय ने की मामले की पुष्टि



★ पॉजिटिव पाए गए सभी मरीजों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग में जुटी स्वास्थ्य विभाग


★ सभी पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल भेजने की स्वास्थ्य विभाग कर रहा है तैयारी

I BUILT MY SITE FOR FREE USING