तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि / सोनभद्र)
राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) ने अपने एन सी एल परियोजना के सभी शाखा अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक कर केन्द्रीय सरकार के कोयला खदान की कमर्शियल माइनिंग की नीति के विरोध में 3 दिवसीय हड़ताल के लिए रणनीति तैयार किया।