सोनभद्र- लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए भक्तगणों ने किया पूजा अर्चना


तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवादाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र



श्रावण का महिना चल रहा है, ऐसे में बात करें सोमवार की तो शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखते बन ती है, लेकिन कोरोना कोविड 19 के कारण शिवालयों मे भी भक्तों की कमी महसुस हो रही है। बात करें श्रावण के सोमवार की तो आज श्रावण का दूसरा सोमवार है ऐसे में भक्तजन अपने भोलेनाथ को कैसे छोड़ सकते हैं जिले में तमाम शिवालयों में भक्तजन देखने को मिले। हालांकि शासन प्रशासन का दिशा निर्देश है कि लोग सामाजिक दूरी बना कर रखें लेकिन फिर भी मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों का ताता लगा रहा मंदिर में प्रवेश करने से पहले भक्तजन मास्क पहने या गमछा बांधे नजर आए। हालांकि मंदिरों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं किये गए थे। राबर्ट्सगंज में बरैला महादेव मंदिर में एक ओर भक्तों की भीड़ रही तो वहीं बेरोक टोक लोग दर्शन पूजन करते नजर आए। यही हाल वीरेश्वर महादेव मंदिर का रहा। खैराही के शिवालय में भी भक्तजन देखने को मिले, वहीं  पन्नुगंज थानान्तर्गत रामगढ़ के भवानीगांव के पास नलराजा में शिव मन्दिर नालेश्वर महादेव में भी भक्तजन दर्शन करते नज़र आए जबकी मन्दिर में ताला लगा हुआ है और दिवाल पर कोरोना सम्बन्धित सुचना चस्पा है।

वहीं महर्षि कण्व ऋषि की तपस्थली कंडाकोट में भी भगवान गिरजा शंकर महादेव का दर्शन करने के लिए भक्त जन देखने को मिले, वहीं परसौना-केकराही में  नर्वदेश्वर मन्दिर बन्द होने के बाद भी भक्तों ने दर्शन कर अपने आप को कृतार्थ किया। वहीं पसही ग्राम में भी सूत्रों ने बताया कि दो शिवालय हैं, और दोनों शिवालयों में भक्तगण भगवान के दर्शन करते दिखाई दिए।

परंतु इतनी बड़ी महामारी के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था देखने को नहीं मिली, मंदिरों में भीड़ को रोकने के लिए सुरक्षा व्यवस्था नदारत दिखी। परंतु भक्तगण अपनी सुरक्षा स्वयं करते हुए नजर आए, भक्तों ने मास्क या गमछा से अपने चेहरे को ढका हुआ था और सभी भक्तगण लगभग 2 गज की दूरी पर खड़े होकर भगवान का क्रमशः दर्शन पूजन अर्चन वंदन इत्यादि किया।


I BUILT MY SITE FOR FREE USING