तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- जितेंद्र मौर्या, सोनभद्र
सोनभद्र-- एक्शन एड, गिव इंडिया और हेलो ऐप के सहयोग से गरीब मजदूर, विधवा महिलाओ को खाद्य सामग्री व स्वच्छता कीटो का वितरण रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के पूरब माहौल, काशीराम आवास, अम्बेडकर नगर, कमहारी,आर्यनगर, नई बस्ती , घसिया बस्ती, शाहगंज, डाला,नरोखर आदि के गरीब परिवारो को वितरण किया गया
नई पहल परियोजना की जिला समन्वयक निशा क़ुरैशी ने कोरोना से बचाव हेतु समाजिक दूरी 1 मीटर की रख कर बात करने व घर से बाहर जाने पर नाक मुह को गमछा, रुमाल, मास्क से ढक कर जाने को प्रेरित किया