सोनभद्र- वरिष्ठ पत्रकार अनुराग पाण्डेय जी के दादा जी का आज सुबह देहावसान हो गया

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- विजय अग्रहरि, घोरावल/ सोनभद्र



घोरावल क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार श्री अनुराग पाण्डेय जी के दादा जी पंडित श्री स्वामी शरण पाण्डेय जी का गरुवार सुबह गोलोकवासी हो गये। आप घोरावल में लंबे समय तक भूमि संरक्षण विभाग में कार्यरत रहे और इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुये। आज उनका निधन उनके गाजीपुर स्थित पैतृक गांव में हुआ। घोरावल नगर प्रेस क्लब द्वारा दुःख व्यक्त किया गया।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING