सोनभद्र: विगत दिनों सड़क हादसे में घायल बाइक सवार की हालत बिगड़ी

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- जितेंद्र कुमार मौर्या, सोनभद्र

सोनभद्र। 9 जून को तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी गई जिसमें बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जानकारी के अनुसार सुभाष यादव 24 वर्ष निवासी ओइनी मिश्र , देउरा निजी कार्य हेतु शक्तेशगढ़ गया था । वापस आते वक्त जैसे ही शिवशक्ति ढाबा रॉबर्ट्सगंज के पास पहुचा वाहन संख्या up 64 ae 4305 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया था । हादसे में बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया था लोगो की सूचना पर एम्बुलेन्स की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार अभी भी बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING