सोनभद्र- विधानसभा घोरावल संगठन के निर्देशानुसार  वर्चुअल रैली शनिवार

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता --कमलेश पाण्डेय, सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) 

8382048247




सोनभद्र- विधानसभा घोरावल की वर्चुअल रैली दिनांक 18 जुलाई 2020 को दोपहर 1:00 बजे होनी है जिसकी जानकारी मनीष मिश्रा मंडल महामंत्री करमा के द्वारा दिया गया  जिसमें मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद आदरणीय नीरज शेखर जी होंगे आप सभी मंडल पदाधिकारी पूर्व में मंडल  को गति प्रदान करने वाले पूर्व मंडल पदाधिकारी मंडल में निवास करने वाले जिला क्षेत्र प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी वर्तमान तथा निवर्तमान प्रतिनिधि सेक्टर संयोजक बूथ अध्यच्छ  कृपया आप सभी लोग अपने अपने निवास करने वाले बूथ तथा प्रभार क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों से जूम एप डाउनलोड करवाएं और खुद करके जोड़ने का आग्रह करें तथा उनका व्हाट्सएप नंबर मंडल ग्रुप में सेंड करें ताकि उनको लिंक सुगमता से भेजा जा सके आप भी जुड़े और अपने नज़दीकियों को भी जोड़ें और माननीय सांसद जी के विचारों को सुनें ।। 

I BUILT MY SITE FOR FREE USING