सोनभद्र- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दुद्धी नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन कमल कुमार कानू और उनकी पुत्री डॉ0 मुस्कान ने  भी किया रक्तदान

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, सोनभद्र


दीजिए, अवसर अपने लहु को किसी के रगों में बहने का 

यही लाज़बाब तरीका है कई जिस्मो में जिन्दा रहने का।।

चाहे हिन्दू हो या मुस्लिम, हो सिख या ईसाई

जब भी जरूरत हो लोगो को लहु की, देने आए बनकर  बहन या भाई।।

 


(दुद्धी)सोनभद्र- विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर दुद्धी ब्लड डोनर्स के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी के परिसर में ब्लड टेस्टिंग कैम्प (रक्त जाँच शिविर) का आयोजन किया गया  जिसमें ब्लड जाँच की शुरुआत डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने की।उसके बाद 30 लोगो ने अपने अपने रक्त की जाँच कराई और 5 लोगो ने रक्तदान भी किया । आयोजन कमेटी के कुमार कुन्दन और भोलू जायसवाल ने बताया कि जब भी लोगो को ब्लड की आवश्यकता होगी ,उनको अविलम्ब ब्लड दिया जाएगा ।उन्होंने बताया कि दुद्धी नगर पंचायत के सभी वार्डो में कैम्प लगाकर  लोगो के रक्त की जाँच कराई जाएगी और आवश्यकता होने पर ऐसे लोगों को ब्लड की जरूरत पूरी की जाएगी । रक्त जाँच में मॉडर्न लैब पैथोलॉजी के कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।इस अवसर पर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि,अभय सिंह, डॉ मिथिलेश, कमल कुमार कानू, राष्ट्रीय कला मंच के प्रदेश संयोजक नीरज अग्रहरि,मनोज सिंह बबलू, प्रेमनारायण सिंह, मनीष जायसवाल, संदीप गुप्ता, आलोक जायसवाल, सोनू जायसवाल, शिवम राजपूत, शेखर मिश्रा, कुँवर सिंह, आर्यन जौहरी ,मनीष अग्रहरि उपस्थित रहे।।।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING