ऐक्शन एड (नई पहल परियोजना) द्वारा दिनांक 8 सिंतबर को नई पहल की जिला समन्वयक निशा क़ुरैशी ने रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत परासी पांडेय , कमहारी , बहुआर आदि में अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नई पहल के प्रेरको के द्वारा दीवाल लेखन किया गया निशा क़ुरैशी ने लोगो को जागरूक करने के लिए उन्हें साक्षरता दिवस के बारे में विस्तृत चर्चा किया समुदाय के अंदर सीखने , साक्षरता को बढ़ाने को लेकर जागरूक करने के लिए श्लोगन लिख समुदाय को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
साक्षरता सभी के लिए मौलिक शिक्षा का मूल है. साथ ही गरीबी को दूर करने, जनसंख्या वृद्धि को रोकने, बाल मृत्यु दर में कमी करने, लिंग समानता को प्राप्त करने और सतत विकास, शांति और लोकतंत्र को मजबूत बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
इस कार्य मे आमीन बेगम , नसीम बेगम, विनोद कुमार , मनोज , आरीफ, आदि शामिल हुवे