सोनभद्र- सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेन्शन योजना अंतर्गत विकास खंड स्तरीय खरीफ संगोष्ठी का आयोजन घोरावल ब्लॉक में किया गया।



तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- राकेश पाण्डेय, (घोरावल / सोनभद्र)


आज दिनांक 24/09/2020 को  विकासखंड घोरावल सोनभद्र  मे विकासखंड स्तरीय खरीफ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें खंड विकास अधिकारी श्री उमेश कुमार सिंह पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जय सिंह वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक केवीके डॉ पी के सिंह रामगोपाल यादव सहायक  उपस्थित रहे सहायक विकास अधिकारी कृषि श्रीमान राज यादव एसडीओ आईएसबी श्री शिव नारायण सिंह जी एवं समस्त कृषि विभाग विकास खंड घोरावल उपस्थित रहे जिसमें वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ फसलों के प्रबंधन रोग की नियंत्रण मृदा स्वास्थ्य सुधार एवं सिंचाई प्रबंधन पर प्रकाश डाला गया एवं कृषक बंधुओं का ज्ञान वर्धन किया गया इसमें प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि पर भी प्रकाश डाला गया सहायक उद्यान निरीक्षक प्रेमनाथ जी के द्वारा बागवानी मसाले की खेती सूक्ष्म सिंचाई आदि पर भी चर्चा की गई और कृषकों को जानकारी भी दी गई इसमें हमारे विधानसभा प्रभारी किसान मोर्चा माननीय प्रकाश पांडे जी वरिष्ठ  नेता  लालजी तिवारी जी  पूर्व ब्लाक प्रमुख अमरनाथ सिंह जी   समाजसेवी  राकेश पांडे बृजेश तिवारी जी , अग्रणी कृषक  श्री ब्रह्मदेव कुशवाहा जी  एवं  गजेंद्र बहादुर सिंह  प्रेम प्रकाश तिवारी  आचार्य   मौर्य  भी उपस्थित रहे जी भी उपस्थित रहे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING