सोनभद्र- समाजसेवी पंडित विपिन त्रिपाठी ने  पगिया मेन रोड रेलवे ,क्रॉसिंग बंद होने पर, गांव के लोगों की समस्या के लिए की पहल़-




सवादाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र उत्तर प्रदेश

8382048247

पगिया चौराहे रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के वजह से,15 गांव के लोग समस्या का सामना करना पड़ रहा है, इसकी सूचना समाजसेवी  विपिन त्रिपाठी को मिलने पर, विपिन त्रिपाठी ने मौके पर जाकर इस समस्या को अवगत सदर विधायक माननीय भूपेश चौबे से कराया, माननीय विधायक जी ने डीएम और रेलवे अधिकारियों से वार्ता कर समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालने के लिए आश्वासन दिया, भरकवाह डिलाही मेन रोड रेलवे क्रॉसिंग बंद होने की वजह से आसपास के 15 गांव खैरवा , चाड़ी, जुरवट खैरपुर, सिरसिया ठकुराइ,रजपुरवा, अकड़ी़ लोहड़तालिया, डिलाएं, बहेरा आदि गांव के  लोग आने जाने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है मार्केटिंग करने के लिए लगभग 5या 6किलोमीटर की दूरी तय करनी पडती है  जिससे उनका आवागमन बाधित हो रहा है ग्रामीणो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस मौके पर बजरंगी मौर्य, गुड्डू यादव, सोनू, बिग्गन शर्मा, नगीना आदि लोग उपस्थित रहे

I BUILT MY SITE FOR FREE USING