सोनभद्र- सर्पदंश से किशोरी हुई अचेत इलाज जारी

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, सोनभद्र



दुद्धी। विंढमगंज थाना क्षेत्र के कोलिनडुबा गांव में एक 14 वर्षीय किशोरी को सर्प ने काट लिया जिसका पता चलते ही परिजन विंढमगंज पीएचसी ले गए जहां जे चिकित्सकों ने दुद्धी सीएचसी रेफर कर दिया।जहां इलाज चल रहा है।

   कोलिनडुबा निवासी किशोरी रीमा कुमारी 14 पुत्री स्वर्गीय रामलाल अपने खेत में मूंग की फसल तोड़ रही थी कि खेत मे  पहले से मौजूद सर्प ने उसे डस लिया।उसे कुछ काटने की अहसास हुई तो उसने परिजनों को बताया।किशोरी के बाएं पैर से खून बह रहा था और पैर काला पड़ रहा था।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING