तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि/सोनभद्र)
(दुद्धी /सोनभद्र) दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रजखड़ की कमला देवी उम्र 68 वर्ष पत्नी भागीरथी खेत मे धान रोपकर लगभग दोपहर 3.30 बजे अपने घर वापस लौट रही वृद्ध महिला को सर्प ने पीछे से पीठ की ओर चढ़ते हुए आगे पैर की ओर उतर कर दाएं पैर में दो बार डस लिया और खेत में भाग गया जिसे देख महिला जोर की आवाज लगाते हुए अचेत हो गई ।जिससे सुनकर घर के वृद्धा महिला को परिजनों ने आनन-फानन में दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपस्थित चिकित्सक विनोद सिंह ने इलाज कर बताया कि महिला की स्थिति खतरे से बाहर है।