तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवादाता कमलेश पाण्डेय करमा/सोनभद्र
8382048247
वाराणसी से सोनभद्र जा रही कॉल कर गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया को तोड़ते हुए पलटी शाम पुलिया पर बैठे कुछ लोगों को बोल कर के नीचे दबे होने की आशंका कार से गुजर रहा साइकिल सवार के पीपल के नीचे दबे होने की आशंका घटनास्थल पर भारी भीड़ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची सुकृत चौकी क्षेत्र के एसआर पेट्रोल पंप के पास की घटना जिसमें बल्कर के निचे दबे लोगो मे से दो घायलो दिव्यांश पुत्र लल्लन और दीपचंद पुत्र अर्जुन निवासी तकिया को भेजा गया ट्रामा सेंटर तथा दो शव छोटू पुत्र रमेश(15वर्ष) निवासी लोहरा की मौत संदीप कुमार(18वर्ष) पुत्र प्रेमी सोनकर निवासी तकिया की मौत