सोनभद्र-   स्थानीय  क्षेत्र  करमा थाना के  पापी किसान  गोदाम पर नये नए नियम निकाल कर किसानों को परेशान किए जाने का आरोप



तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

संवाददाता- कमलेश पाण्डेय, करमा सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) , 8382048247



सहकारी समिति के सचिव से किसानो को हो रही काफी समस्या सोनभद्र


सोनभद्र-  क्षेत्रीय किसानों ने लगाते हुए सचिव के विरूद्ध जांच कराने एवम् कार्यवाही की मांग की गई है,

सचिव प्रेम चंद किसानों से इतने नाराज है कि किसान के द्वारा किए गए हस्ताक्षर से संतुष्ट नहीं होते, उनका कहना है कि किसान चाहे बीमार हो, अस्पताल में, चलने फिरने में असमर्थ हो लेकिन वे जब तक मेरे सामने आकर दस्खत नहीं बनाएंगे, हम उन्हें खाद उपलब्ध नहीं कराएंगे, किसानों का कहना है कि  चेक सुविधा के लिए ही मिलता है, व्यक्ति जाए या न जाए, परिजन जाकर चेक देकर खाद प्राप्त कर सकते हैं, पर इस वर्ष यहां पर तैनात सचिव द्वारा किसानों को परेशान करने की नीयत से अकारण परेशान किया जा रहा  है, प्रतिदिन सोसायटी का चक्कर काटकर किसान थक गए है, किसानी का समय, पर खाद के लिए अकारण परेशान करने से किसानों में आक्रोश है, क्षेत्रीय किसानों ने उच्चाधिकारी गणों का ध्यान आकृष्ट करते हुए कार्यवाही कि मांग की है, एवम् चेतावनी दी है कि यदि किसानों के हित में कार्यवाही नहीं की गई, एवम् सचिव को नहीं हटाया गया तो हम सभी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, क्षेत्रीय किसान रमाकांत मिश्र, विनोद कुमार, शिव शंकर, प्रभु नारायण, विष्णु दत्त, कृष्ण कुमार, आदि ने आरोप लगाया है, सचिव प्रेम चंद का कहना है कि मुझे किसी पर विश्वास नहीं है, हम चेक को नहीं मानते, वह बिमार हो, या असमर्थ उन्हें मेरे सामने आना ही पड़ेगा,

I BUILT MY SITE FOR FREE USING