तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- कमलेश पाण्डेय, (कर्मा / सोनभद्र)
सोनभद्र- डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने ग्राम पंचायत ककराही में प्राथमिक विद्यालय केकराही में गिलोय का काढ़ा बनाकर उसे पीने के लिए कहा ताकि करोना से बचा जा सके ।श्री जायसवाल ने बताया कि बगैर गुड़ का काढ़ा बनाकर पीने से कई फायदे हैं।इन्होंने बताया कि काढ़ा में गिलोय, तुलसी पत्र,लाची,लवंग, मरीच,सोंठ आदि मिला कर अच्छी तरह से पकाए फिर जब पानी आधा रह जाय तब उसे झा न कर पीये फिर असर देखें। उन्होंने ने काढ़ा बनवाया फिर लोगों के साथ बैठकर पिया।इस अवसर पर ग्राम विकाश अधिकारी संजय सिंह, किरण सिंह, पूर्व प्रधान राजु केसरी, प्रधान आशा देबी,ग्रामीण राकेश सिंह, जी एम सिंह, ग्राम पंचायत सेवक कमलेश कुमार, देबी दत्त मिश्र,विमलेश कुमारी मिश्रा, कालीचरण जायसवाल, दुखरन भारती आदि लोगों ने काढ़ा का सेवन किया।इन्होंने बताय कि करो ना से बचने का उपाय दो गज की दूरी है, बगैर काम के बाहर न निकल कर जाय।साबुन से या हैंडवास से हाथ दिन में कम से कम चार पाँच बार धोये।सेनिटाइजर का प्रयोग करें, बाहर से आने के बाद जुटा चपल बाहर ही उतारे कपड़े अवश्य धोएं आदि।