सोनभद्र- सोनभद्र व छत्तीसगढ़ की पुलिस ने सीआरपीएफ व पीएसी बल के साथ ज्वाइंट आपरेशन और सीमावर्ती क्षेत्र  में चलाया सघन काम्बिंग

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, सोनभद्र



एसपी सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव  के नेतृत्व में चला काम्बिंग


सोनभद्र- बिहार , झारखंड राज्य में नक्सल गतिविधियों को देखते हुए सोनभद्र  और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने  सीआरपीएफ और पीएसी के साथ सीमावर्ती क्षेत्र रम्पापुलर व शीशा टोला के जंगल के जाइंट नक्सल आपरेशन के तहत संघन काम्बिंग किया । काम्बिंग के दौरान सीआरपीएफ व पीएसी  के जवान मैटल डिटेक्टर, आर्म्स एमुनेशन  से लैश रहे । जंगल के काम्बिंग के समय ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया एसपी सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव  के नेतृत्व में चले काम्बिंग में सोनभद्र के आधा दर्जन से थाना प्रभारी भी शामिल रहे काम्बिंग के दौरान रास्ते मे पड़ने वाले ग्रामीणों से उनके मूलभूत सुविधाओं से भी अवगत हुए और समस्याओं का निपटारा का कराने का आश्वासन दिया

सोनभद्र व छत्तीसगढ़ की पुलिस ने सीआरपीएफ व पीएसी बल के साथ ज्वाइंट आपरेशन चलाया और सीमावर्ती क्षेत्र के रम्पापुलर व शीश टोला के जंगल मे  संघन काम्बिंग किया इस ज्वाइंट आपरेशन में सोनभद्र के आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारी व सीओ भी शामिल रहे काम्बिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया काम्बिंग का नेतृत्व कर रहे एसपी आशीष श्रीवास्तव ने स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए और समस्याओं को दूर करने का पूरा आश्वासन दिया

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ व सोनभद्र की पुलिस सीआरपीएफ व पीएसी बल के साथ जॉइंट काम्बिंग की गई है नक्सल प्रभावित सोनभद्र जिले में कोई भी नक्सल मूवमेंट हो तो इसके लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है बभनी थाना क्षेत्र के  नवाटोला में चौपाल भी लगाया गया और ग्रामीणों में कीटनाशक दवाइयां बाटी गई


I BUILT MY SITE FOR FREE USING