सोनभद्र- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में आमजनों के लिए ओ पी डी सेवा प्रारंभ

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, दुद्धि / सोनभद्र


 (दुद्धी (सोनभद्र) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर  सरकार द्वारा जनरल ओपीडी पर महामारी फैलने की आशंका के मद्देनजर रोक लगाया था जिस पर हाई कोर्ट के द्वारा सरकार को निर्देश मिलने के बाद ही आज जनरल ओपीडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बहाल कर दी गई ,भीड़ भाड़ को ध्यान में रखते हुए ,दो पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था और सोशल डिस्टेंस का पालन  कराने को लेकर तैनात किया गया है , आज सभी  मरीज मास्क और गमछा लपेटे चिकित्सक को दिखाते देखे गए , प्रातः जनरल ओपीडी 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक देखा जाएगा इस आशय की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक द्वारा दी गई ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING