सोनभद्र- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी  मे कायाकल्प (क्वालिटी एश्योरेंस) की टीम निरीक्षण ने किया निरीक्षण, वैश्विक महामारी कोरोना में अस्पताल को तीन बार सफाई का दिया निर्देश



तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, दुद्धि/ सोनभद्र





अस्पताल में आने वाले मरीज व उनके साथ आने वाले लोगों को अस्पताल के मुख्य  गेट पर ही करे सैनिटाइज





 (दुद्धी/ सोनभद्र)दुद्धी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में क्वालिटी एश्योरेंस टीम कायाकल्प को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिली अनेकों खामियां बीते 9 जुलाई 2020 को कायाकल्प की टीम ने दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया इस निरीक्षण में टीम ने अस्पताल का रखरखाव , वैश्विक महामारी के तहत अस्पताल का नित्य सैनिटाइजिंग , उसकी साफ सफाई , बिल्डिंग मेंटेनेंस , अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों की ड्रेस , उनका कार्य करने का व्यवहार ,साफ सफाई  पर गहराई से निरीक्षण किया  ।   दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक  डॉ मनोज कुमार इक्का  व  ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक संदीप कुमार सिंह आदि ने एक रात में अस्पताल को मानो दुल्हन की तरह सजाने में जमकर पसीना  अच्छे अंक पाने के लालसा में  बहाया  परंतु अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए , टीम ने सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताया और कुछ कर्मचारियों को सही से कार्य न करने पर  फटकार लगाई , अस्पताल में कोरोना महामारी को देखते  हुए सैनिटेशन व इनफेक्शन कंट्रोल के लिए कड़ी शब्दों में नाराजगी जताई  व अस्पताल को दिन में 4 बार सोडियम हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज करने के लिए कहा  गया ,साथ ही मुख्य द्वार पर मरीज व उनके साथ आने वालों को सैनिटाइजर कर कर ही अंदर प्रवेश करने के लिए कहा । निरीक्षण टीम में डॉक्टर क्षितिज कुमार पाठक जनपदीय सलाहकार क्वालिटी एश्योरेंस टीम जौनपुर व डॉक्टर सत्यव्रत त्रिपाठी जिला कार्यक्रम प्रबंधक जौनपुर ,डॉक्टर शालिनी  सिंह जिला मंडलीय परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस टीम शामिल रहे ।टीम से जब  अस्पताल से संबंधित अन्य समस्याओं पर सवाल किया तो उन्होंने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के संज्ञान में बात डालने की कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया । एन आर सी ( पोषण पुनर्वास केंद्र) के बारे में मीडिया द्वारा पूछे जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र को निष्क्रियता के रिपोर्टिंग स्वास्थ्य विभाग दुद्धी का करने का बात कहा , जैसे ही टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में देखा तो पता चला की तत्कालिक डस्टबिन लाल नीले और हरे आनन-फानन में लगा दिए गए, पहली  बाहर सफाई कर्मचारी ड्रेस में देखा गया साथ ही स्टॉप यूनिफॉर्म  ऐसे पहने हुए थे जैसे कहां का बोझ टीम ने डाल दिया हो , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोदी के स्टाफ के कार्य पद्धति एवं मरीजों के द्वारा किए गए आचरण व्यवहार के बारे में भी कड़ी पड़ताल टीम द्वारा की गई परंतु आने वाला वक्त ही इस बात को तय करेगा के धरातल पर कितना सही कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर खुद को साबित करते हैं । खानापूर्ति के बाद टीम की जो भी रिपोर्टिंग हो परंतु इस बात से गुरेज नहीं किया जा सकता कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में दुर्ग व्यवस्थाओं का अंबार सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ा है सैनिटाइजिंग अस्पताल में कभी किया गया हो इस बात से जनता अनभिज्ञ है , ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक दिनभर एयर कंडीशन मैं स्वयं बैठे रहते हैं और अस्पताल भगवान भरोसे चलता है । इस मौके पर डॉक्टर दीपिका जिला परामर्शदाता 1 दिन पूर्व सब कुछ अच्छा करने में तल्लीनता से लगी रही , सरकार के उपक्रम का आमजन को लाभ कितना मिलता है यह आने वाला समय तय करेगा ।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING