सोनभद्र - सालों से रुका बड़े नाले का आगाज हुआ। रीना सिंह के हस्तक्षेप पर सोनभद्र एसडीएम ने किया त्वरित निरीक्षण।अनपरा औड़ी मोड़ स्वीपर बस्ती में बह रहे नाले की बजह से पूरी बस्ती डूब जाती जिससे 200 परिवारों को परेशानी होती थी

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह, (दुद्धि/ अनपरा/ सोनभद्र)


रीना सिंह SWORD NGO, के उर्जावान नेतृत्व के ज़ेरे परस्ती में अनपरा में, उत्तिष्ठ दरिद्रनारायण हेतु  एक नूतन कारगर  पहल।


सोनभद्र अनपरा थाना अंतर्गत औड़ी मोड़ दुराशनी मंदिर के पास एक स्वीपर बस्ती है जिसके अंदर तकरीबन 40-50 घर है जिसमें 150-200 लोग  निवास करते है।तथा इसी बस्ती में और वी अगल बगल के मोहल्लों के 300-400 घरों के नाली का पानी यही आता है। इस बस्ती में सालों पहले से चला आ रहे नाले का काम को लेकर विवाद जिसमें कोई प्रगति नहीं थी। और पिछले साल बारिश के मौसम में भी बस्ती वाले बहुत परेशान थे लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं। ऊर्जांचल में कल और परसों की भयानक बारिश की वजह से पूरी बस्ती मैं पानी भर गया और लोगों के घरों में भी पूरी तरह से पानी घुस गया क्योंकि निकासी का कोई रास्ता नहीं है बस्ती वालों ने बताया कि एक छोटा बच्चा जोकि पानी ऊपर तक भर जाने की वजह से डूब रहा था उसे भी बड़ी मुश्किल से बचाया गया। एक छोटा सा नाली है जिसे बड़ा करने के लिए बस्ती के पीछे साइड के दीवाल को तोड़ना जरूरी था लेकिन यह कुछ लोगों को मंजूर नहीं था जिसकी वजह से काफी समय पहले से ही इस पर विवाद चला आ रहा है इसी बीच बस्ती वालों ने सोर्ड एनजीओ की अध्यक्ष रीना सिंह के पास जाकर अपनी समस्या बताइए जिन्होंने उस मामले को संज्ञान में लेते हुए उस पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया उन्होंने  दुद्धी एसडीएम और सोनभद्र सीडियो से बात करने के पश्चात वह दीवार तोड़वाने के लिए वहां गई। लेकिन यह कुछ लोगों को जो वहां के अगल-बगल के निवासी थे उन्हें मंजूर नहीं था तत्पश्चात रीना सिह सोनभद्र एसडीएम को इसकी सूचना दी और मौके पर पुलिस फोर्स के साथ सोनभद्र एसडीएम वहां पहुंचे और उन्होंने स्वीपर बस्ती और अगल बगल के मोहल्लों का पूरी तरह से निरीक्षण किया नाले का निकासी का जगह देखा तत्पश्चात जो दीवार नाले के ऊपर बनी थी उसे उन्होंने वहां बैठ कर के तोड़ वाया और बस्ती वालों को विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द तकरीबन 10 से 15 दिनों के अंदर नाले का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING