तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश
सवांदाता- गौरव त्रिपाठी, सोनभद्र
हिंडालको कारखाने में राडिग रूम के पास दो संविदा श्रमिकों का सिलेंडर फटने से दुर्घटना हो गई जिसमें मजदूरों के बताने के अनुसार संजय राम की मौके पर ही मृत्यु हो गई और साथ में काम कर रहे रामनारायण सीरियस है यह दोनों लोग आरके ब्रदर्स में कार्यरत हैं जिन्हें हिंडालको हॉस्पिटल के एंबुलेंस से बनारस भेजा गया ।ठेका मजदूर यूनियन।