सोनभद्र- 4 माह की गर्भवती के साथ गैंगरेप,किसी ना बताने को लेकर धमकाया,कोतवाली पहुँच पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार।

तेजस्वी न्यूज़ लाइव उत्तर प्रदेश

सवांदाता- रवि सिंह दुद्धि/ सोनभद्र



 दुद्धी से अपने 1 वर्षीय बच्चें को इलाज कराकर अपने  घर जा रही थी पीड़िता।


 लकड़ा बांध पहुँचते ही दो युवकों ने दिया घिनौना कृत्य को अंजाम।



दुद्धी। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासिनी एक 4 माह से गर्भवती विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है।पीड़िता के साथ कुछ घात लगाए युवकों ने कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव के समीप लकड़ा  बांध के  समीप उंस समय  घिनौना कृत्य को अंजाम दिया जब वह दुद्धी से अपने एक वर्षीय बच्चें को इलाज कराकर अपने घर वापस जा  रही थी।घर जाकर उसने अपने पति को घटना की जानकारी दी।सुबह परिजनों को जानकारी होते ही पीड़िता ने कोतवाली पहुँच कर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

  पीड़िता के देवर ने इसरार ने बताया कि उसका दो घर है एक रामनगर स्थित वार्ड 07 कलकल्ली बहरा में है वहीं दूसरा घर डूमरडीहा में जहाँ उसके भैया भाभी रहते है। उसकी भाभी कल रविवार को  डूमरडीहा  स्थित आवास से अपने एक वर्षीय बच्चे को इलाज कराने के लिए दुद्धी आयी थी,देर शाम साढ़े सात बजे पैदल घर जा रही थी कि पहले से घात लगाए कुछ युवकों ने  उनके गोद मे लिए बच्चे को छीनकर जमीन पर फेंकर उनके साथ  गैंगरेप किया।बताया कि उसकी भाभी 4 माह की गर्भ से भी है ,घटना को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गयी है।उधर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मामले तहरीर में मिली है दो लोग नामजद है जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा  376 डी व अन्य धारा में मामला पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबिन व आरोपियों के धर पकड़ में जुट गई है।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING