हिन्दी पखवारा दिवस कार्यक्रम के तहत आज सोन साहित्य संगम के तत्वावधान में सुकृति के डोंगिया बन्धी पर आयोजित अविचल कवि सम्मेलन

हिन्दी पखवारा दिवस कार्यक्रम के तहत आज सोन साहित्य संगम के तत्वावधान में सुकृति के डोंगिया बन्धी पर आयोजित आंचलिक कवि सम्मेलन कार्यक्रम के अध्यक्ष मीथिलेश प्रसाद द्विवेदी व मुख्य अतिथि ओमप्रकाश तिवारी व विशिष्ट अतिथि चन्द्र शेखर पाण्डेय व राजेश द्विवेदी जी बनाये गये। इस अवसर पर चन्द्र शेखर पाण्डेय ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें एक कदम आगे बढ़कर हिन्दी विकास के लिए एक परिषद  या संस्थान बनाने के लिए सरकार से मांग करना चाहिए इसके लिए सामुहिक रूप से कार्यक्रम कर सरकार से मांग किया जाय। इस अवसर पर सोन साहित्य संगम परिवार की तरफ से चन्द्र शेखर पाण्डेय को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य  करने हेतु संस्था के निदेशक मीथिलेश प्रसाद द्विवेदी व संयोजक राकेश शरण मिश्र जी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ईश्वर विरागी प्रमोद गुप्ता अभिषेक मिश्र जी राम अनुज धर द्विवेदी दिवाकर दूबे मेघ विजयगढ़ी आदि लोग उपस्थित रहे।

I BUILT MY SITE FOR FREE USING